Thursday, 29 December 2016

कामकाजी पिता से अच्छे और सफल पिता बनने के नियम


कामकाजी पिता से अच्छे और सफल पिता बनने के नियम

विश्व समाज में अकसर ये पाया जाता रहा है कि महिलाएं ऑफिस और घर में पुरुषों की अपेक्षा बेहतर संतुलन बनाए रखने में कामयाब रहती है। अकसर देखा गया है कि महिलाएं ममता के साथ बच्चों को पालन करने के साथ-साथ ऑफिस में काम करते हुए जादुई क्षमता का प्रदर्शन करती है। घर और ऑफिस में संतुलन बनाने के कारण ही माताएं बच्चे के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।


हमेशा एक बच्चे के विकास में एक माता और पिता दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है इस सत्य से कोई इनकार नही कर सकता है लेकिन वास्तविकता इसके उल्ट है। समाज में बहुत कम पिता है जो काम करते हुए बच्चों का पालन पोषण प्यार से कर सके। समाज के अधिकतर घरों में पाया जाता है कि ऑफिस से घर आने के बाद ज्यादातर पिता बच्चों को डाटने का काम करते है या फिर उनकी बात सुने बिना ही उन्हें चुप करा कर उनकी माताओं के पास भेज देते है इसी कारण पिता और बच्चे की बीच दूरी बढती जाती है और उनके बड़े होने तक पाया गया है पिता और पुत्र में सवांद का रिश्ता ही लगभग खत्म हो जाता है। बच्चे पिता से बात करने में या फिर कुछ मांगने में सकोंच करने लगते है। वह हमेशा पिता से बात करने में अपनी माँ की मदद लेने लग जाते है। हम कुछ ऐसे उपयोगी टिप्स लाये है जिनकी मदद से कामकाजी पिता बिना परेशान हुए अपने और बच्चे के बीच में सवांद का रिश्ता हमेशा कायम रख सकते है और साथ में अपने अनुभवों को प्यार से अपने बच्चो के बीच बांट सकते है जो उसके जीवन में पग-पग उसका मार्गदर्शन कर सकते है।


कामकाजी पिता से प्यारे पिता बनने के नियम :





बच्चे के साथ भोजन करें : बच्चे के साथ दिन में एक बार भोजन करना कोई मुश्किल काम नही है। आप बच्चे के साथ रोजाना ब्रेकफास्ट या डिनर कर सकते है। पिता और पुत्र दोनों के साथ भोजन करने से दोनों के बीच सवांद और चर्चा का रिश्ता कायम रहता है। अगर आपके लिए कुछ संभव ना हो तो आप बच्चे के साथ रोजाना एक कप चाय, कॉफ़ी या दूध का सेवन तो कर ही सकते है।




प्राथमिकता में थोडा बदलाव लाए
 : हमें भी और आपके परिवार के हर सदस्य को ये पता है कि शादी के बाद से ही आप का ध्यान काम पर ही केन्द्रित रहा है। अब वक़्त आ गया है कि आप वर्क मोड से बाहर आकर अपनी प्राथमिकता में बदलाव करते हुए थोडा बहुत ध्यान परिवार और बच्चों पर भी केन्द्रित करें।




घर को ऑफिस ना बनाएं 
: जीवन में एक सूत्र हमेशा याद रखिए ऑफिस का काम कभी न खत्म वाली एक प्रक्रिया है। आपके और परिवार के लिए भी यही अच्छा होगा कि आप अपने घर को घर ही रहने दे ऑफिस ना बनाए इसलिए संभव हो तो आप ऑफिस को घर पर ना ही लाएं ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योकि ऑफिस से सिर्फ काम अकेला घर नही आता है उसके साथ ऑफिस का तनाव भी आपके घर में प्रवेश करता है। घर पर पत्नी और बच्चों के बीच नित्य प्रतिदिन काम करना आसान नही होता है और अगर आप प्रतिदिन ऑफिस का काम घर ले आते है तो घर का वातावरण चिडचिडा होने लगता है।



हॉलिडे एन्जॉय करें : बच्चे होने के बाद अकसर पाया गया है कि पुरुष खुद को काम में डूबो लेते है और उनका हर हॉलिडे काम करते हुए बीत जाता है या फिर सोते हुए या तो ऑफिस की पार्टीयों में ही बीजी रहते है। अगर आप भी ऐसा कुछ करते है अच्छे पिता बनने के लिए बहुत जरूरी है कि आप छुट्टियों का पूरा लुत्फ़ ले। हॉलिडे एन्जॉय करने के लिए आप बच्चों को लेकर प्रियजनों के घर ले जा सकते है। इसके अलावा आप बच्चों के साथ कोई सपोर्ट या गेम खेल कर या बाहर पिकनिक की योजना बना कर हॉलिडे के पुरे दिन का आनंद बच्चों के साथ ले। 



स्विच ऑफ मोड चुने : काम से लौटने के बाद आप अपने ऑफिस के फोन को और बच्चे के कंप्यूटर गेम या फिर टीवी की बटन को स्विचऑफ कर दे। आप घर आने के बाद बच्चे के साथ स्कूल प्रोजेक्ट में मदद कर सकते है या फिर उसके फ्रेंड्स और स्कूल की छोटी-छोटी बातों की जानकारी ले कर अपने बचपन और स्कूल के दिन भी सांझे कर सकते है ऐसा करने से बच्चे और आपके बीच प्यार तो बढेगा ही साथ में उसमे गजब का आत्मविश्वास भी पैदा होगा।



बिस्तर पर जिम्मेदारी ले
 : बच्चे के साथ बिस्तर पर वक़्त व्यतीत करना महत्वपूर्ण गतिविधियों में से एक होता है लेकिन अधिकतर पिता बच्चें को सुलाने या कहानी सुनाने की जिम्मेदारी माताओं पर छोड़ देते है। रात को सोते समय आप जो भी शिक्षा अपने बच्चे को देते उसकी स्मृति उसके दिमाग पर जीवन भर बनी रहती है इसलिए निश्चित ही आपको बच्चे के साथ बिस्तर पर कुछ समय जरुर बिताना चाहिए।


बच्चे और पैसे कमाने के लिए ऑफिस वर्क दोनों ही जीवन के अभिन्न अंग है इसलिए दोनों में संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी है। आप अपने बच्चे के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है और खोया हुआ समय कभी वापस नही आता है इसलिए पल-पल गुजरते वक्त को अपने हाथ से ऐसे ही ना फिसलने दे।

Wednesday, 28 December 2016

आज की सच्चाई

आज की सच्चाई

कोई टोपी तो कोई अपनी पगड़ी बेच देता है
मिले गर भाव अच्छा तो जज कुर्सी बेच देता है

तवायफ़ तो फिर भी अच्छी है कोठे तक सीमित है
पुलिस वाला तो चौराहे पर वर्दी बेच देता है

अक्सर वही बेटी ससुराल मे जला दी जाती है
जिनके लिये बाप अपनी किडिनी बेच देता है

कोई मासूम लड़की प्यार मे कुर्बान हो जाती है
बना के विडियो उसकी प्रेमी वो ही बेच देता है

जिन बेनाम शहिदों ने जान दे दी वतन पर
इक हारामखोर आदमखोर नेता ईस देश को बेच देता है

जिन से हमे ये दुनिया मिली है उन्ही के बेच देते है
मर्द हो कमा के खिलाओ बेटीयो को बहुओ को

क्यो जला देते है दहेज के खतिर बेटीयो को
कोई गलती हो तो क्षमा करना

बेटे के जन्मदिन पर ....

 
बेटे के जन्मदिन पर .....

रात के 1:30 बजे
फोन आता है।बेटा फोन
उठाता है तो मॉ बोलती है।
जन्म दिन मुबारक लल्ला।

बेटा गुस्सा हो जाता है
और मॉ से कहता है -
सुबह फोन करती।
इतनी रात को नींद
खराब क्यों की। कह
कर फोन रख देता है।

थोडी देर बाद पिता
का फोन आता है।
बेटा पिता पर गुस्सा
नहीं करता, बल्कि
कहता है - सुबह फोन
करते।

फिर पिता ने कहा -
मैंने तुम्हे इसलिए फोन
किया है कि तुम्हारी
मॉ पागल है, जो तुम्हे
इतनी रात को फोन
किया।

वो तो आज से 25 साल
पहले ही पागल हो
गई थी। जब उसे डॉक्टर
ने ऑपरेशन करने को
कहा और उसने मना
किया था। वो मरने के
लिए तैयार हो गई, पर
ऑपरेशन नही करवाया।

रात के 1:30 को तुमारा
जन्म हुआ। 6 बजे से वह
परेशान रात के 1:30 बजे
तक रही।

तुम्हारा जन्म होते ही खुश
हो गई। तुम्हारे जन्म से
पहले डॉक्टर ने दस्तखत
करवाये थे, कि अगर कुछ
हो जाये, तो हम जिम्मेदार
नहीं होंगे।

तुम्हे साल में एक दिन
फोन किया, तो तुम्हारी
नींद खराब हो गई।
मुझे तो रोज रात को
25 साल से,
रात के 1:30 बजे
उठाती है और कहती है,
देखो हमारे लल्ला का
जन्म इस वक्त हुआ था।

बस यही कहने के लिए
तुमे फोन किया था।
इतना कहते पिता फोन
रख देते हैं।

बेटा सुन्न हो जाता है।
सुबह मॉ के घर जा
कर मॉ के पैर पकड़कर
माफी मांगता है।
तब
मॉ कहती है, देखो जी
मेरा लाल आ गया।

फिर पिता से माफी
मॉगता है, तब पिता
कहते है। आज तक ये
कहती थी, कि हमे कोई
चिन्ता नही। हमारी
चिन्ता करने वाला
हमारा लाल है।

पर अब तुम चले जाओ।
मै तुम्हारी मॉ से कहुंगा
कि चिन्ता मत करो।
मैं तुम्हारा हमेशा की
तरह आगे भी
ध्यान रखुंगा।

तब मॉ कहती है -
माफ कर दो,
बेटा है।

सब जानते है दुनिया
में एक मां ही है, जिसे
जैसा चाहे कहो,
फिर भी वो गाल पर
प्यार से हाथ फेरेगी।

पिता अगर तमाचा
न मारे, तो बेटा मॉ के
सर पर बैठ जाये।
इसलिए पिता का सख्त
होना भी जरुरी है।

माता पिता को आपकी
दौलत नही, बल्कि
आपका प्यार और
वक्त चाहिए। उन्हें प्यार
दीजिए। माँ की ममता
तो अनमोल है। *निवेदन: इसको पढ़ कर अगर आँखों में आंसू बहने लगें तो रोकिये मत, बह जाने दीजिये। मन हल्का हो जायेगा!!!!*😢😢😢😢😢


कसाई गाय काट रहा था

कसाई गाय काट रहा था
और गाय हँस रही थी....
.
.
.
ये सब देख के कसाई बोला..
"मै तुम्हे मार रहा हू
और तुम मुझपर हँस क्यो रही हो...?"
.
.
.
.
.
गाय बोलीः जिन्दगी भर मैने घास के
सिवा कुछ नही खाया...
फिर भी मेरी मौत इतनी दर्दनाक है.
तो
हे इंसान जरा सोच
तु मुझे मार के खायेगा तो
तेरा अंत
कैसा होगा...?.
दूध पिला कर 🐄
मैंने तुमको बड़ा किया...🐄
अपने बच्चे से भी छीना 🐄
पर मैंने तुमको दूध दिया🐄...
रूखी सूखी खाती थी मैं, 🐄
कभी न किसी को सताती थी मैं...🐄
कोने में पड़ जाती थी मैं, 🐄
दूध नहीं दे सकती मैं,🐄
अब तो गोबर से काम तो आती थी मैं,मेरे उपलों की🐄 आग
से तूने, 🐄
भोजन अपना पकाया था...🐄
गोबर गैस से रोशन कर के, 🐄
तेरा घर उजलाया था...🐄
क्यों मुझको बेच रहा रे, 🐄
उस कसाई के हाथों में...??🐄
पड़ी रहूंगी इक कोने में, 🐄
मत कर लालच माँ हूँ मैं...🐄
मैं हूँ तेरे कृष्ण की प्यारी, 🐄
वह कहता था जग से न्यारी...🐄
उसकी बंसी की धुन पर मैं, 🐄
भूली थी यह दुनिया सारी..🐄.
मत कर बेटा तू यह पाप,🐄
अपनी माँ को न बेच आप...🐄
रूखी सूखी खा लूँगी मैं 🐄
किसी को नहीं सताऊँगी मैं 🐄
तेरे काम ही आई थी मैं🐄
तेरे काम ही आउंगी मैं...🐄
अगर आप गौमाता से प्यार करते हैं🐄
और आपने गौमाता का दूध पिया है1🐄
तो इस मेसेज को शेयर करके थोडा बहुत दूध का कर्ज🐄
चुकता करे....🐄...!!!!
सb कि एक पुकार...🐄.!🐄
गौ हत्या अब नहीं स्वीकार....!!🐄
गौमाता की यह पीड़ा जन जन तक 🐄
पहुँचाने के लिये केवल 2 मिनट का 🐄
समय निकाल कर दोस्तों को 🐄
शेयर जरुर करें.........

1
Add a comment...

दिल छू लेने वाली कहानी

 
दिल छू लेने वाली कहानी
एक बार जरूर पढे ॥॥
.
एक बेरोजगार बेटे की माँ
उसकी जेब रोज टटोलती थी
बेटा चोरी से कभी कभी देख लेता
और सोचता काश नौकरी मिल जाती
माँ की पैसो की प्यास बुझा पता।
.
पर माँ तो जेब में सल्फास की
गोलिया ढूँढती थी कही बेटा तंग
हो कर खा न ले।
.
बेटा सोचता था बेरोजगार होना भी
एक अभिशाप है।
शायद दुनिया में नौकरी न
करना भी सब से बड़ा पाप है।
माँ की भावनाओ को वो न समझ
पाया और एक दिन बेरोजगारी से तंग
होकर सल्फास की गोली ले आया वो
.
सोचा माँ रोज जेब टटोलती है
पैसा नहीं पाती है और शर्म से
कुछ नहीं बोलती है।
शाम को बेटे ने जो ही गोली को
होठो से लगाया
तो दोस्तों माँ का दिल बड़े जोर से
धड्का माँ का दिल जल उठा और
ऊबाल खाया
.
माँ दौड़ी दौडी गई बेटे के पास
और बोली
क्या हुआ बेटा क्यों उदास है
तू आज बहुत दुखी
है मुझे ये अहसास है।
.
मेरा सब कुछ तू ही है
बेटा ये याद रखना तू
मेरा अनमोल धन है
तेरा कोई मोल नहीं
इस दुनिया में तेरे से बढ़ कर
मेरे लिए कुछ और नहीं
.
माँ रो कर बोली
जिस दिन तुम हमसे
रिश्ता तोड़ दोगे उस दिन
हम भी दुनिया छोड़ देगे।
.
बेटा भी इतने पर रो पड़ा और
बोला माँ आप हमें इतना प्यार
करती हो तो सच बोलना आप
मेरे जेब में क्या देखती थी।
.
माँ और जोर से रो पड़ी बोली
बेरोजगारी क्या है ये बेटा मै
जानती हूँ तेरे रग रग को
पहचानती हूँ कही
नादानी में कुछ कर न ले
कही खा कर कुछ
गोलिया अपनी जान ना देना दे
तेरे जेब में मै
रोज उन गोलियों को ढूढ़टी थी
बेटा और जोर से रो पड़ा।
.
माँ बोली आज तेरा जेब देखना
भूल गई बेटा
मेरा दिल अभी बहुत जोर से
भपका इस लिए तेरे
पास आई हूँ और जेब की तरफ
जैसे ही माँ ने हाथ बढाया
बेटा रोते हुए बोला
माँ तू जो ढूढ़ रही है
यहाँ है मेरे मुठी में
.
आज जो थोडा सा देर कर देती
तो मुझे शायद नहीं पाती
मै भी कितना पागल हूँ
मै सोचता था माँ जेब मै पैसे देखती है
और वो ख़ुशी मै आप को 1 महीना
हो गया नहीं दे पाया इस लिए
माँ मैंने ये कदम उठाया।
.
माँ तो माँ ही होती है दोस्तों
ये बात याद रखना अगर वो कुछ
गलत भी आप के साथ कर रही है
तो उसमे भी आप की भलाई ही होगी
ये मेरा विश्वास है दोस्तो
.
आपकी माँ से ज्यादा आपकी परेशानी
कोई और नही समझ सकता
अगर आप के जीवन मे कोई भी
परेशानी है तो प्लीज कोई गलत कदम
उठाने से पहले माँ को अपनी परेशानी
बताये
.
यह कहानी ने आप के दिल को छुआ हो तो
लाईक व शेयर जरूर करे और कहानी आप
को कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये

एक लड़का था

एक लड़का था जब वो दो साल का था, उसके पिता एक दुर्घटना में नहीं रहे ।
उसकी माँ ने ही उसे पाला पोसा उनका जीवन बहुत गरीबी में था लेकिन माँ यथासंभव प्रयास करती की उसके बेटे की सारी आवश्यकताएं पूरी हों ।
वो घर में ही कपडे आदि सिलने का कार्य करती थी और अपने बेटे को खूब अच्छी बातें सिखाया करती थी ।
बालक अभी 10 साल का ही था की उसकी माँ बीमार पड़ी और कुछ दिनों में चल बसी ।
लड़के पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा उसकी तो दुनिया ही उसकी माँ थी ।
धीरे धीरे वो जीवन के साथ कदम मिलाने लगा और दुनियादारी को सीखने लगा ।
दिन भर कहीं काम करता और रात में अपनी झोपडी में आ जाता और माँ की बातें याद करता ।
एक दिन उसकी झोपडी भी तोड़ दी गयी क्योंकि वो जिस जगह पर थी वो किसी और की थी और अब वहाँ एक होटल बनना था ।
लड़का मारा मारा फिरने लगा माँ ने उसे स्वाभिमान से रहना सिखाया था इसलिए वो भीख मांगने के बजाय किसी ढाबे आदि में कार्य कर लेता और दूसरे काम की तलाश में भी रहता ।
उसी शहर में एक साहूकार था, उसका सोनारी का काम था वो सेठ महा कंजूस था हमेशा मुफ्त का नौकर मिल जाए इसी प्रयास में रहता और कोई उसके यहाँ काम करता तो भी बहुत कम पगार देता इसलिए अधिकतर उसके यहाँ कोई नौकर अधिक दिन टिक नहीं पाता ।
लड़का घूमता घूमता जब उसकी दूकान पहुंच तो उसने बताया की नौकरी तो है लेकिंन पैसा नहीं मिलेगा खाना पीना मिल जाएगा ।
लड़के को और क्या चाहिए था वो मान गया सेठ ने जब देखा की उसके माता पिता नहीं है तो उसे थोड़ी दया भी आयी लेकिन उसे ख़ुशी इसी बात की थी की शायद अब एक नौकर मिल गया जो जाएगा भी नहीं और उसे पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे ।
लड़का मन लगाके काम सीखने लगा और बहुत मेहनत व् ईमानदारी से सेठ के कारोबार को बढ़ाने लगा ।
उसे सुबह शाम खाना मिल जाता था और सेठ के ही घर के पीछे एक कबाड़ घर में सोने को मिल जाता था ।
कुछ ही महीनो में सेठ का काम बहुत बढ़ गया और वो लड़के को और मानने लगा ।
सबकुछ ठीक ही चल रहा था की एक दिन एक आदमी सेठ के यहाँ एक सोने की अंगूठी का सौदा करने आया उसे ब्याज में पैसे चाहिए थे सेठ ने तुरंत ही सौदा कर लिया ।
लेकिन उसने गलती से वो अंगूठी दुसरे चांदी की सामान के साथ रखकर उस लड़के को तिजोरी में रखने को दी ।
कुछ दिनों के बाद जब वो आदमी अपनी अंगूठी वापस लेने आया तो सेठ अंगूठी खोजने लगा पर वो अंगूठी कहीं न मिली ।
उसका शक तुरंत ही उस लड़के पर गया और वो उसे खरी खोटी सुनाने लगा और पीटने लगा की बता कहाँ रखी है अभी तुझे पुलिस के हवाले करता हूँ ।
लड़का सफाई देता रह गया और बार बार सेठ का पैर छूने लगा लेकिन सेठ के सर पर तो शक का भूत सवार था ।
अंगूठी वाले आदमी ने जब इतने भोले बच्चे को ऐसी दशा में देखा तो उसका दिल पसीज गया उसे लगा ऐसा नहीं हो सकता की ये बच्चा चोरी कर सकता है ।
उसने सेठ को पैसे लौटा दिए और कहा की समझिये मेरी अंगूठी मुझे मिल गयी और फिर वो आदमी चला गया ।
सेठ उस आदमी के जाने के बाद भी शांत न हुआ और उस लड़के को दूकान से भगा दिया और कहा की दुबारा यहाँ आसपास भी दिखाई न पड़ जाना वरना पुलिस में दे दूंगा ।
लड़का चुपचाप उठा उसने फिर से सेठ के पैर छुए और अपनी आँखों में आँसू लिए निकल गया ।
रात को सेठ को नींद नहीं आयी इतने दिनों से उसे कभी क्रोध नहीं आया था और दूसरा इतने दिनों से उस लड़के ने एक भी तो गलती नहीं की थी ।
और लड़के का बार बार पैर छूना उसे व्यथित करने लगा ।
सेठ रात में ही अपनी दूकान जो उसके घर के नीचे ही थी उसमे आया और तिजोरी खोल के सब थैले जो अलग अलग गहनों के थे, खोलने लगा ।
कुछ देर के बाद उसे याद आया की एक थैली चांदी के जेवरों की भी उस दिन आयी थी उसने जैसे ही वो थैली खोली सामने वही अंगूठी थी ।
अब सेठ का ह्रदय दुःख से बोझिल हो गया उसे बहुत पश्चाताप हुआ ।
तब तक सुबह भी हो चुकी थी सेठ उस लड़के को ढूंढने निकल पड़ा ।
कुछ देर ढूंढने के बाद उसे एक फुटपाथ पर वही लड़का सोता दिखाई पड़ा।
सेठ उस लड़के के पास पहुंचा और उसके सर पर हाथ फेरने लगा लड़का जग गया और बोला सेठ जी आप यहाँ कैसे ?
सेठ - बेटा तू झूठ ही कह देता की मैंने चुराई है तो तुझे मार तो न पड़ती ।
लड़का - नहीं मेरी माँ ने सिखाया है कभी झूठ नहीं बोलना ।
सेठ - तो बेटा तुझे पगार तो मिलती नहीं कम से कम इतना पैसा तो पास रखता की रात कहीं रुक जाता।
लड़का - नहीं सेठ जी मैं चोरी नहीं कर सकता, मेरी माँ ने मना किया है चोरी करना पाप है।
सेठ - अच्छा बेटा, तू बार बार मेरे पैर क्यों छू रहा था ?
लड़का - माँ ने बताया था यदि तुम गलत नहीं हो फिर भी कोई तुमपर झूठ आरोप लगाए तो उस पर क्रोध न करना बल्कि यदि वो तुमसे छोटा हो तो क्षमा कर देना और यदि तुमसे बड़ा हो तो उसके पैर छू लेना।
लड़के के इस सादगी को देखकर सेठ की आँखें भर आयी, वो समझ गया उससे जाने अनजाने में पाप हुआ है ।
उसने लड़के से अपने किये की क्षमा मांगी और वापस उसे अपने घर ले आया।
अब वो उसे दूकान पर काम कराने के बजाय एक विद्यालय में पढ़ने भेजने लगा।


Aap ke. Liye.

Aap ke. Liye. बहुत ही अच्छी स्टोरी है कृपया जरूर पढ़ें 👏
.
एक जौहरी के निधन के बाद उसका
परिवार संकट में पड़ गया।😂😂
,
खाने के भी लाले पड़ गए।😇
,
एक दिन उसकी पत्नी ने अपने 💃बेटे
को नीलम का एक हार
देकर कहा- 'बेटा, इसे अपने चाचा की
दुकान पर ले जाओ।😂
,
कहना इसे बेचकर कुछ रुपये दे दें।😛
,
💃बेटा वह हार लेकर चाचा जी के पास गया।
,
👳चाचा ने हार को अच्छी तरह से देख
परखकर कहा- बेटा,
मां से कहना कि अभी बाजार
बहुत मंदा है।😍
,
थोड़ा रुककर बेचना,
अच्छे दाम मिलेंगे।😍
,
उसे थोड़े से रुपये देकर कहा कि
तुम कल से दुकान पर आकर बैठना।😁😁
,
अगले दिन से वह लड़का रोज दुकान
पर जाने लगा और वहां हीरों
रत्नो की परख का काम सीखने लगा।😍😍
,
एक दिन वह बड़ा पारखी बन गया।
लोग दूर-दूर से अपने हीरे की परख कराने
आने लगे।😍😍
,
एक दिन उसके चाचा ने कहा, बेटा अपनी
मां से वह हार लेकर आना और कहना
कि अब बाजार बहुत तेज है,😍😍
,
उसके अच्छे दाम मिल जाएंगे।😁
,
मां से हार लेकर उसने परखा तो
पाया कि वह तो नकली है।😇😂
,
वह उसे घर पर ही छोड़ कर
दुकान लौट आया।😂😂
,
👳चाचा ने पूछा, हार नहीं लाए?
,
उसने कहा, वह तो नकली था।😊😍
,
तब 👳चाचा ने कहा- जब तुम पहली बार
हार लेकर आये थे, तब मैं उसे
नकली बता देता तो तुम सोचते कि
आज हम पर बुरा वक्त आया तो चाचा
हमारी चीज को भी नकली
बताने लगे।😍
,
आज जब तुम्हें खुद ज्ञान हो गया तो
पता चल गया कि हार सचमुच नकली है।😍
,
सच यह है कि ज्ञान के बिना इस संसार में
हम जो भी सोचते, देखते और जानते हैं,
सब गलत है।😛😂
,
और ऐसे ही गलतफहमी का शिकार
होकर रिश्ते बिगडते है।
Think and Live Long Relationship
ज़रा सी रंजिश पर ,ना छोड़
किसी अपने का दामन.😇
,
ज़िंदगी बीत जाती है
अपनो को अपना बनाने में.😇😂🌹👍👍

माँ

 
माँ संवेदना है, भावना है, अहसास है

माँ जीवन के फूलों में ख़ुशबू का वास है

माँ रोते हुए बच्चे का ख़ुशनुमा पलना है

माँ मरुथल में नदी या मीठा-सा झरना है

माँ लोरी है, गीत है, प्यारी-सी थाप है

माँ पूजा की थाली है, मंत्रों का जाप है

माँ आँखों का सिसकता हुआ किनारा है

माँ गालों पर पप्पी है, ममता की धारा है

माँ झुलसते दिलों में कोयल की बोली है

माँ मेहंदी है, कुमकुम है, सिंदूर है, रोली है

माँ क़लम है, दवात है, स्याही है,

माँ परमात्मा की स्वयं एक गवाही है

दुनिया की सभी माताओं को प्रणाम करता हूँ
Show less  ·  Translate

Tuesday, 27 December 2016



मीठी मीठी धूप गुनगुनी मस्त पवन के झोंके
कली कली मुस्कायी है रवि किरणों को छूके

रूत है गुलाबी अलसाया तन लगे खगों का डेरा
चीं चीं चूँ चूँ फुदके कूदे कोई न इनको टोके

ठंडी हवाएँ जब जब छेड़े तन मन सिहरा जाये
धुँआ धुँआ सा लगे गगन भी मीठी धूप को रोके

मौसम रंग बहारों का फूलों के शोख अदाओं का
नरम नरम संदीली महक उड़े दिल पतंग सा होके


Friday, 23 December 2016

हैरान करती है इसकी ताकत नजाकत नफासत



92 साल के इस व्यक्ति की हैं 97 पत्नियां 185 बच्चेंफिर करेंगे शादी







 
यह व्यक्ति 107 महिलाओं से शादी कर चुके हैं और इनमें से 10 को तलाक दे चुका है
नई दिल्ली। बीवियों के मामले में नाइजीरिया के इस व्यक्ति ने राजामहाराजाओं को भी पीछे छोड़ दिया है। इस व्यक्ति की उम्र से ज्यादा तो इसकी पत्नियां हैं। मोहम्मद बेलो अबुबकर अब तक 107 महिलाओं से शादी कर चुके हैं और इनमें से 10 को तलाक देने के बाद अभी उनकी 97 पत्नियां हैं। जबकि उनकी उम्र है 92 साल।
वे एक बार फिर शादी करने के लिए तैयार हैं। अबुबकर ने कहा - मैं जो कुछ कर रहा हूं वह खुदा की इच्छा है। यह जिम्मेदारी है और आगे भी अंत तक ऐसा करता रहूंगा। मेरे पास केवल 97 पत्नियां हैं। मैं अभी भी और शादी करने के लिए तैयार हूंअभी मैं दो और महिलाओं से शादी कर सकता हूं। मैं जो कुछ भी कर रहा हूं वह अल्लाह की इच्छा है।
अबुबकर का कहना है कि लोग उसको फॉलो नहीं करें। नॉर्मल आदमी10 पत्नियों के साथ नहीं रह सकता। उसका दावा है कि वह अल्लाह से मिली शक्ति से इतनी पत्नियों को नियंत्रित करता है। उसने कहा कि वह उन लोगों को सलाह देना चाहता हैजो उसकी बीवियों की संख्या कम देखना चाहते हैंवह अल्लाह के खिलाफ युद्ध छेड़ रहे हैं। 
अबुबकर के पास इतने बड़े परिवार को पालने के लिए कोई घोषित इनकम का जरिया नहीं है। वह न तो खुद काम करता है न ही उसकीपत्नियां। कुछ लोगों का कहना है कि अबुबकर अपने बच्चों को भीख मांगने के लिए भेजता है। जब उससे पूछा गया तो उसका कहना था कि सब कुछ खुदा की ओर से मिलता है।
वर्ष 2008 में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने उस पर धार्मिक कानून तोडऩे का आरोप लगाया था। अधिकतर विद्वानों ने कहा कि वह केवल 4पत्नियां रख सकता हैलेकिन अबुबकर ने तर्क दिया कि कुरान में ऐसा कोई कानून नहीं हैजिसमें अधिक पत्नी रखने पर सजा मिले। उसने कहा कि हर कोई स्वतंत्र है और जितनी चाहे शादियां कर सकता है। लोकल शरिया कोर्ट के निर्देश पर उसे गिरफ्तार किया गया और केवल चार पत्नियां रखने की शर्त पर उसे रिहा कर दिया गया। हालांकि कोर्ट से छूटने के बाद भी उसे कोई निर्देश का पालन नहीं कियाबल्कि नई शादियां रचाना जारी रखा।
2







दुनिया के 100 अजब-गजब कानून – पढ़ के आप रह जायेंगे हैरान

100 Amazing Laws From Around The World In Hindi 
अगर हम दुनिया के अलग अलग कानूनों का अध्यन्न करे तो हमे हर देश में कुछ ऐसे कानून नज़र आयेंगे जो कि सुनने में बहुत ही अजीबो गरीब होते हैजिनको सुनकर यह समझ नहीं आता कि इस क़ानून को बनाने के पीछे लॉजिक क्या है जैसे कि सन फ्रांसिस्को में आप अपनी कार को अंडरवेयर से साफ़ नहीं कर सकते हैयह एक अपराध है या फिर नेवाडा के युरेका में मूंछों वाले मर्दों का महिलाओं को kiss करना गैरकानूनी है। इनमे से कुछ कानून तो  सैंकड़ों साल पुराने हैं। इन्हें न तो बदलने की कोशिश की गईन ही खत्म किया गया। ये अब भी किसी परंपरा की तरह चल रहे हैं। वैसे तो ऐसे कानूनों कि संख्या बहुत ज्यादा है पर हमने आप के लिए यहाँ 100 ऐसे ही विचित्र कानूनो का संकलन किया है।


1. 
ओकलाहोमा में अगर आपने किसी कुत्ते को चिढ़ाने की कोशिश कीतो आपको हिरासत में ले लिया जाएगा।
2. ऊटाह में सड़क किनारे पेपर बैग में वायलिन कैरी करना गैरकानूनी है।





3. सन फ्रांसिस्को में सड़क किनारे घोड़े के खाद का फीट ऊंचा ढेर लगाना गैरकानूनी है।
4. टेक्सास के देवोन में अर्धनग्न होकर फर्नीचर बनाना कानून के खिलाफ है।
5.मोन्टाना के बोजमैन में एक कानून के तहत सूर्यास्त के बाद घर के आंगन में सभी तरह की यौन गतिविधियों पर प्रतिबंध है।
6. कैलिफोर्निया में ड्राइवर रहित वाहन को 60 मील/ घंटे के अधिक रफ्तार से चलाना गैरकानूनी है।
7.फ्लेरिडा में सार्वजनिक रूप से पुरुषों के स्ट्रेपलेस (बिना फीते) गाउन पहनने पर प्रतिबंध है। ऐसा करने पर उन्हें जुर्माना हो सकता है।
8. दक्षिण कैरोलीना में रविवार के दिन अदालत भवन के बाहर महिलाओं को मारना गैरकानूनी नहीं है।
9.टेनेसी में अगर आप कार ड्राइव करते वक्त सो गएतो फिर आप कानून तोड़ने के भागीदारी होंगे।
10. न्यूयॉर्क में छत से कूदने पर मौत की सजा का प्रावधान है।
11. पेनसिल्वेनिया के दानविले में आग लगने के एक घंटे पहले फायर नोजल चेक होना जरूरी है।
12. विस्कॉन्सिन के कॉनर्सविले में यौन क्रिया के दौरान जब महिला ऑरगेज्म के करीब होतब पुरुष द्वारा बंदूक फायर करना गैरकानूनी है।
13. पेन्सिलवेनिया में डॉलर को धागे से बांध कर दूसरों को झांसा देना कानून के खिलाफ है।
14. न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट में सैंडविच को कॉर्न्ड बीफ सैंडविच’ बोलना गैरकानूनी हैअगर वह सफेद व मेयोनाइज ब्रेड से बना हो।
15. सन फ्रांसिस्को में कार वॉशिंग के दौरान कार को अंडरवेयर से साफ करना गैरकानूनी है।
16. फ्रांस में ईटी’ (एक्सट्रा टेरस्ट्रियल) डॉल बेचना गैरकानूनी है। यहां उन डॉल्स को बेचने की इजाजत नहींजिनके ह्यूमन फेस नहीं होते हैं।

17. लुसियाना में कुदरती दांतों से किसी को काटने पर सामान्य बेईज्जती कहा गया है। लेकिन अगर नकली दांत से किसी को काटा गया हो तो घोर बेईज्जती कहते हैं।
18. वाशिंगटन में किसी भी परिस्थिति में वर्जिन के साथ सेक्स करना गैरकानूनी है। इसमें सुहागरात भी शामिल है।
19. स्विटजरलैंड में रात 10 बजे के बाद पुरुषों द्वारा खड़े होकर रिलैक्स करने को गैरकानूनी कहा गया है।
20. फ्लोरिडा में गुरुवार के दिन बजे के बाद सार्वजनिक जगहों पर पादना गैरकानूनी है।
21. मैसाच्यूट्स रात में बगैर नहाए बिस्तर पर जाना गैरकानूनी है। हालांकिरविवार के दिन नहाना गैरकानूनी है।
22. सऊदी अरब के जिद्दा में 1979 में होटल के स्वीमिंग पूल में नहाने पर पाबंदी लगा दी गई थी।
23. सैमोओ में खुद के जन्मदिन का तारीख भूलना जुर्म है।
24. अलाबामा में जेल प्रहरियों का अपनी बीबियों से बातचीत करना गैरकानूनी है।
25. इंगलैंड के लंदन में सिटी कैब में पागल कुत्तों या लाशों को ले जाना गैरकानूनी है।
26. इंगलैंड में संसद के सदन के भीतर मरना गैरकानूनी है।
27. इंगलैंड में क्वीन स्टैंप को उल्टा चिपकाना राजद्रोह की श्रेणी में आता है।
28. लॉस एंजिल्स में अगर वेटर कस्टमर से कहता है कि मैं एक एक्टर हूं’, तो ये गैरकानूनी है।
29. इंडियाना में बार्बी डॉल को मेन्स के कपड़े पहनाना गैरकानूनी कृत्य है।

30. एरिज के सिडोना में हस्तरेखा देख कर झूठ बोलना गैरकानूनी है।
31. टेक्सास में खाली बंदूक दिखाकर किसी को धमकी देना गैरकानूनी है।
32. ऑस्ट्रेलिया में उस जानवर का नाम लेना गैरकानूनी कृत्य हैजब आप उसे खाना चाहते हैं।
33.  फ्रांस के कान्स में जेरी लुईस का मास्क पहनना गैरकानूनी है।
34. न्यू जर्सी में अगर ट्रैफिक पुलिस के इस सवाल क्या तुम्हें पता है,मैंने तुम्हें क्यों रोका?’ पर आपने ये अगर तुम्हें नहीं पतातो मैं तुम्हें नहीं बताऊंगा’ जवाब दियातो आप पर स्वत: 300 डॉलर यानी 18 हजाररुपए का जुर्माना हो जाएगा।
35. यॉर्क के प्राचीन शहर सीमा के अंदर किसी स्कॉट नगारिक को मारना गैरकानूनी हैअगर वह अपने साथ तीर-धनुष लेकर चल रहा हो।
36. लंदन में टैक्सी रोकना उस वक्त गैरकानूनी हैजब आप प्लेग बीमारी से ग्रसित हैं।
37. केंटुकी में मैदान को लाल रंग रंगना गैरकानूनी है।
38. पुर्तगाल में समुद्र में पिशाब करना गैरकानूनी कृत्य है।
39. दक्षिण कैरोलीना में कुंआरी लड़कियों के एडिबल पैंटीज खरीदने पर पाबंदी है।
40. इटली में मोटे लोगों के पॉलिस्टर कपड़ों से बना परिधान पहनने पर पाबंदी है।
41. मोन्टाना में फोनबुक को आधे हिस्से में फाड़ना गैरकानूनी है।
42. कैलिफोर्निया में अगर कोई स्मूदी (रसीले फलों का जूस)जिसमें गठीला पदार्थ हो बेचते पाया गयातो वह व्यक्ति कानूनी तोड़ने की श्रेणी में आएगा।
43. मिशिगन में फायर हाईड्रेंट के साथ घड़ियाल को चेन से बांधना गैरकानूनी है।
44. अर्कन्सास में व्हाइट वेडिंग गाउन में दूसरी बार महिलाओं के शादी करने पर मनाही है।
45. ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में रविवार को दिन के वक्त सुर्ख पिंक पैंट्स पहनने पर पाबंदी है।
46. कनेक्टिकट में नाइट वॉचमैन (चौकीदार) काम के दौरान डिकैफिनेटेड कॉफी नहीं पी सकते हैं।
47. केंटुकी में जेब में आइसक्रीम कोन्स ले जाना गैरकानूनी है।
48. मिनेसोटा में अगर आप बिल्ली के पीछे अपने पालतू कुत्ते को दौड़ाने के लिए उकसाते हैंतो ये गैरकानूनी कृत्य की श्रेणी में आएगा।
49. लोआ में चुंबने लेने के पांच मिनट बाद आप कानून तोड़ने की श्रेणी में आते हैं।
50. अमेरिका के 24 राज्यों में एक कानून के तहत औरत अपने पति को तलाक दे सकती हैअगर वो नामर्द है।
51. इलियोनॉस में पालतू के मुंह में जली हुई सिगार देना गैरकानूनी है।

52. फ्लोरिडा के मियामी में जानवरों की नकल उतारना गैरकानूनी है।
53. ओहियो के ऑक्सफोर्ड में किसी मर्द की तस्वीर के सामने औरतों का कपड़े पहनना गैरकानूनी है।
54. बाल्टीमोर में शेर को सिनेमाहॉल ले जाना गैरकानूनी कृत्य है।
55. वाशिंगटन में अभिभावकों का खुद को धनी जताना गैरकानूनी है।
56. टेक्सास में अगर आप अपराध कबूल करना चाहते हैंतो आपको कानूनी तौर पर 24 घंटे पहले पुलिस को सूचित करना होगा।
57. दक्षिण डकोटा में पनीर की फैक्ट्री में सोना गैरकानूनी कृत्य है।
58. मैरीलैंड में रोडियो पर रैंडी न्यूमैन्स के गीत शॉर्ट पीपल’ पर प्रतिबंध जारी है।
59. मिसौरी में महिला ने अगर नाइट गाउन पहनी होतो दमकल कर्मी उसे बचा नहीं सकताक्योंकि वहां ऐसा करना गैरकानूनी कृत्य है।
60. ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया शहर में आप अपने घर का ब्लब खुद नहीं बदल सकते है इसकेलिए आपको किसी लाइसेंस शुदा इलेक्ट्रिसियन को बुलाना होगा।
61. फ्रांस में सुअर का नेपोलियन नामकरण करना गैरकानूनी है।

62. इंडोनेशिया में हस्तमैथुन करते पाए जाने पर सिर कलम करने का सजा का प्रावधान है।
63. सन सल्वाडोर में नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने वाले शख्स को आग से झुलसाकर मारने का प्रावधान है।
64. बेहराइन में एक पुरुष ही कानूनी तौर पर किसी महिला के गुप्तांग की जांच (दर्पण देखकर) कर सकता है।
65. रोड आइलैंड पर रविवार के दिन एक ही ग्राहक को टूथ पेस्ट व टूथ ब्रश बेचना गैरकानूनी है।
66. मिनियापोलिस के अलेक्जेंड्रिया में एक पुरुष का सार्डिन मछली की मौजूदगी में महिला के साथ यौन संबंध स्थापित करना गैरकानूनी है।
67. सिंगापुर में च्यूइंग गम चबाना गैरकानूनी है।
68. एरिजोना में ऊंट का शिकार करना गैरकानूनी है।
69. नॉर्थ कैरोलीना मरे लोगों के सामने कसम लेना गैरकानूनी कृत्य है।
70. फ्लोरिडा में पॉर्क्यूपाइन (कांटेदार जानवर) के साथ यौन क्रिया करना गैरकानूनी है।

71. बर्मा में इंटरनेट का इस्तेमाल करना कानून के खिलाफ है। अगर कोई ऐसा करते पकड़ा जाता हैतो उसे जेल हो सकती है।
72. लोआ में घोड़ों का फायर हाइड्रेंट चबाना या खाना गैरकानूनी कृत्य है। इसलिए घोड़े मालिक जरा सावधान।
73. वर्माउंट में महिला को नकली दांत लगाने से पहले पति से लिखित में सहमति लेना जरूरी है।
74. लॉस एंजिल्स में एक ही टब में दो बच्चों को स्नान कराना गैरकानूनी है।
75. ओकलाहोमा में अगर आपके बाथटब में गधा सोता पाया गयातो ये कानून के खिलाफ है।
76. इजरायल में रविवार के दिन नाक झाड़ने पर आप पर मामला दर्ज हो सकता है।
77. स्वीडन में वेश्याओं की सेवाएं लेना गैरकानूनी है। जबकि यहां वेश्यावृत्ति वैध है।
78. थाईलैंड में बगैर अंडरवियर पहने घर से बाहर निकलना गैरकानूनी कृत्य है।
79. कैलिफोर्निया में छोटे तलाब में बच्चे को खेलता छोड़ना गैरकानूनी है।
80. ओकलाहोमा में ऑटोमोबाइल से छेड़छाड़ करना अवैध है।
81. जर्मनी के राजमार्ग पर गाड़ी रोकना गैरकानूनी है।
82. तुर्की में 80 साल के वयोवृद्ध के पायलट बनने पर प्रतिबंध है।
83. शिकागो में ऐसी जगह पर खाना गैरकानूनी हैजहां पर आग हो।
84. पेनसिल्वेनिया में बाहर खुले में फ्रिज के ऊपर नींद लेना गैरकानूनी कृत्य है।
85. नेवाडा के युरेका में मूंछों वाले मर्दों का महिलाओं को kiss करना गैरकानूनी है।
86. ओहियो में मछली को शराब पिलाना गैरकानूनी कृत्य है।
87. फ्लोरिडा के मियामी में पुलिस थाने में स्केटिंग करना कानून के खिलाफ है।
88. फ्लोरिडा में रविवार के दिन अविवाहित महिलाओं का पैराशूट पर उड़ना गैरकानूनी है। इसके लिए उन्हें जेल भी हो सकती है।
89. टेक्सास में होटल की दूसरी मंजिल से किसी भैंस पर गोली चलाना गैरकानूनी है।
90. कोलराडो के शहरी क्षेत्र में किसी पक्षी का शिकार करना गैरकानूनी है।
91. अलाबामा में आंखों पर पट्टी बांधकर गाड़ी चलाना अवैध है।

92. लोवा में पुरुषों का बीयर की तीन सिप लेना गैरकानूनी हैअगर वे अपनी पत्नी के साथ बिस्तर पर हों।
93. कैलिफोर्निया के शिको में अगर कोई शख्स शहरी सीमा के भीतरन्यूक्लियर डिवाइस विस्फोट करता हैतो उसे 500 डॉलर यानी 30हजार रुपए का जुर्माना भरना होगा।
94. ऊटाह में चलती एम्बुलेंस में महिलाओं का पुरुषों को साथ सेक्स करना गैरकानूनी है।
95. कोलंबिया में बिगफुट (बड़े पैर वाला मानवजो शायद ही मिले) को मारना गैरकानूनी है।
96. लेबनान में अगर कोई पुरुष किसी नर जानवर के साथ यौन क्रियाएं करता पकड़ा जाएतो उसे मौत की सजा हो सकती है। लेकिन अगर नर की जगह मादा जानवर होतो फिर किसी तरह के सजा का प्रावधान नहीं है।
97. मिनेसोटा में कपड़े धोने वक्त एक ही वाशिंग लाइन पर पुरुष और महिलाओं के अंत: वस्त्र रखना गैरकानूनी है।
98. टेक्सास में खुद की आंखों को बेचना गैरकानूनी है।
99. केंटुकी में छह फीट से ज्यादा लंबे हथियार को छुपा कर ले जाना गैरकानूनी है।
100. मोन्टाना में फोनबुक को आधे हिस्से में फाड़ना गैरकानूनी है।
यदि आप कि नज़र में भी दुनिया का कोई अजीबो गरीब कानून हो तो हमे कमेंट के माध्यम से बताये हम उसे लिस्ट में शामिल कर देंगे।

Indian Beautiful

 Indian Beautiful ...