आज की सच्चाई
कोई टोपी तो कोई अपनी पगड़ी बेच देता है
मिले गर भाव अच्छा तो जज कुर्सी बेच देता है
तवायफ़ तो फिर भी अच्छी है कोठे तक सीमित है
पुलिस वाला तो चौराहे पर वर्दी बेच देता है
अक्सर वही बेटी ससुराल मे जला दी जाती है
जिनके लिये बाप अपनी किडिनी बेच देता है
कोई मासूम लड़की प्यार मे कुर्बान हो जाती है
बना के विडियो उसकी प्रेमी वो ही बेच देता है
जिन बेनाम शहिदों ने जान दे दी वतन पर
इक हारामखोर आदमखोर नेता ईस देश को बेच देता है
जिन से हमे ये दुनिया मिली है उन्ही के बेच देते है
मर्द हो कमा के खिलाओ बेटीयो को बहुओ को
क्यो जला देते है दहेज के खतिर बेटीयो को
कोई गलती हो तो क्षमा करना
कोई टोपी तो कोई अपनी पगड़ी बेच देता है
मिले गर भाव अच्छा तो जज कुर्सी बेच देता है
तवायफ़ तो फिर भी अच्छी है कोठे तक सीमित है
पुलिस वाला तो चौराहे पर वर्दी बेच देता है
अक्सर वही बेटी ससुराल मे जला दी जाती है
जिनके लिये बाप अपनी किडिनी बेच देता है
कोई मासूम लड़की प्यार मे कुर्बान हो जाती है
बना के विडियो उसकी प्रेमी वो ही बेच देता है
जिन बेनाम शहिदों ने जान दे दी वतन पर
इक हारामखोर आदमखोर नेता ईस देश को बेच देता है
जिन से हमे ये दुनिया मिली है उन्ही के बेच देते है
मर्द हो कमा के खिलाओ बेटीयो को बहुओ को
क्यो जला देते है दहेज के खतिर बेटीयो को
कोई गलती हो तो क्षमा करना
No comments:
Post a Comment