क्या ख़ाक अहले इल्म हुआ मैं यारों
खुदी में लिखी जब बेखुदी नही पढ़ पाया..
---------------------------सूफी*
खुदी में लिखी जब बेखुदी नही पढ़ पाया..
---------------------------सूफी*
बुझा चिराग तो गुमशुम हवाऐं रोने लगी
बहे तो जुल्म है बैठे तो खुद की आफत है...
----------------
बहे तो जुल्म है बैठे तो खुद की आफत है...
----------------
8
की तरह हो गए है
जरा सी आंच तेज क्या हुई
जल भुनकर खाक हो जाते है।
जरा सी आंच तेज क्या हुई
जल भुनकर खाक हो जाते है।
अब तलक गिन रहे है तेरे जख़्मों की इनायत
ऐ जिंदगी हम तेरी हर रहगुजर से वाकिफ है..
--------------------------------sufi
ऐ जिंदगी हम तेरी हर रहगुजर से वाकिफ है..
--------------------------------sufi
13
ये अलग बात है के कभी खत्म नही होता
मगर ये इंतजार ही हमें जीने की वजह देता है
------------------------------sufi*
मगर ये इंतजार ही हमें जीने की वजह देता है
------------------------------sufi*
11
दिल के सही पते पर गर खत पहुँच न पाये
फिर खून से भी लिख लो मज्मून तो भी क्या है
------------------------------sufi
फिर खून से भी लिख लो मज्मून तो भी क्या है
------------------------------sufi
5
Shilanand Tigga: Nice Sharing
Good night my dear friend
Sweet dreams
Sleep peacefully
Good night my dear friend
Sweet dreams
Sleep peacefully
मेरी तस्वीर पे कुछ रोज की है गुलपाशी
नया नया सा मरा हूँ मै दुनियाँ के हक में
नसें फड़कती है यूँ देख चाल दुनियाँ की
नया नया सा डरा हूँ मैं दुनियाँ के हक में
-------------------------------sufi
नया नया सा मरा हूँ मै दुनियाँ के हक में
नसें फड़कती है यूँ देख चाल दुनियाँ की
नया नया सा डरा हूँ मैं दुनियाँ के हक में
-------------------------------sufi
8
मौसम का क्या ठिकाना कब रंग बदल डाले
हर हाल के मंज़र में चलने का जुनूं रखना
दुनियाँ के बाज़ारों में अब चैन नही मिलता
अपनी जरूरतों में थोड़ा सा सुकूं रखना..
--------------------------------sufi
हर हाल के मंज़र में चलने का जुनूं रखना
दुनियाँ के बाज़ारों में अब चैन नही मिलता
अपनी जरूरतों में थोड़ा सा सुकूं रखना..
--------------------------------sufi
12
माझी की मशक्कत में कोई कमी नही थी
दर्या का नशा ही बस कश्ती को लेके डूबा
धुँआं धुँआं हुई है हर ख्वाब की रिहायश
चंचल शरारा उठके बस्ती को लेके डूबा...
--------------------------------sufi
दर्या का नशा ही बस कश्ती को लेके डूबा
धुँआं धुँआं हुई है हर ख्वाब की रिहायश
चंचल शरारा उठके बस्ती को लेके डूबा...
--------------------------------sufi
8
Sudha Devrani: वाह !!!
सुन्दर...
सुन्दर...
मेरी तन्हाईयों को तेरी बेरूखी ने उकसाया
और कदम खुद ब खुद दहलीज़ पार करते गये..
--------------------------------sufi*
और कदम खुद ब खुद दहलीज़ पार करते गये..
--------------------------------sufi*
6
जिस्म उतारके तुम्हे ढूँढा है
रूह लपेटकर पाया है
रूहानी सफर की राहों में
बस तू ही तू हमसाया है
-------------------------sufi*
रूह लपेटकर पाया है
रूहानी सफर की राहों में
बस तू ही तू हमसाया है
-------------------------sufi*
17
Balraj Sirohiwal 'sufi': +Kapil Saxena यह मेरा सौभाग्य है मित्र जी..शुक्रिया. सुप्रभात.. शुभदिवस.
बगैर तेरे हम जीना चाहें ये हो नही सकता
जख्म अपने सीना चाहे ये हो नही सकता
साथ तेरे जहर भी पी लेंगे मगर बिछुडके तो
आबो हयात पीना चाहें ये हो नही सकता..
------------------------------sufi*
जख्म अपने सीना चाहे ये हो नही सकता
साथ तेरे जहर भी पी लेंगे मगर बिछुडके तो
आबो हयात पीना चाहें ये हो नही सकता..
------------------------------sufi*
10
1
शुरू भी तुमसे हुआ खातिमा भी तुमसे हो
तेरे बगैर तो जीने शौक जाता रहा
जब से तेरी आँखों के पैमानो से जाम पिये
दिल से ही अपने मैखानों का शौक जाता रहा..
-----------------------------Sufi*
तेरे बगैर तो जीने शौक जाता रहा
जब से तेरी आँखों के पैमानो से जाम पिये
दिल से ही अपने मैखानों का शौक जाता रहा..
-----------------------------Sufi*
6
फलक की भीड़ में महताब परिशां सा है
नजर सितारों की हर वक्त चाँदनी पर है
--------------------------------sufi*
नजर सितारों की हर वक्त चाँदनी पर है
--------------------------------sufi*
6
पतझड़ के आँसुओं को बहारों तक पीना पडता है
दिल में एहसास के फूल यूँ ही तो नही खिला करते..
-------------------------------sufi*
दिल में एहसास के फूल यूँ ही तो नही खिला करते..
-------------------------------sufi*
15
1
यूँ तो जज्बात पे वक्त के पहरे बहुत है
आपका प्यार ही हमें तितली सा बना देता है
--------------------------------sufi*
आपका प्यार ही हमें तितली सा बना देता है
--------------------------------sufi*
14
यूँ फर्ज की नुमाइंदगी सिफारिश तो नही करती
दस्तूरे इश्क को मगर निभाना भी लाजिमी है
-----------------------------sufi*
दस्तूरे इश्क को मगर निभाना भी लाजिमी है
-----------------------------sufi*
12
1
शोख़ अदाओं का तहलका जो भी हो
हम तो तेरी सादगी के दिवाने है
लोग लिखते रहे गुलाबों पे सुर्ख गज़लें
अपने तो काँटों के भी अफ़साने है.....
-------------------------------sufi*
हम तो तेरी सादगी के दिवाने है
लोग लिखते रहे गुलाबों पे सुर्ख गज़लें
अपने तो काँटों के भी अफ़साने है.....
-------------------------------sufi*
14
1
अपनी ख़ामोशियों का तन्हा सिलसिला लेकर
इस तरह कैसे जिये कोई, हौंसला लेकर
जिंदगी तू भी मिली हमको होके बेगानी
नाम तो मेरे हुई लेकिन फासला लेकर...
-------------------------------sufi*
इस तरह कैसे जिये कोई, हौंसला लेकर
जिंदगी तू भी मिली हमको होके बेगानी
नाम तो मेरे हुई लेकिन फासला लेकर...
-------------------------------sufi*
8
जिन्दगी तो यूँ ही मेहरबान है हम पर
तुझसे बिछुड़ना गँवारा नही बस इस बात पे जिंदा है...
--------------------------------sufi*
तुझसे बिछुड़ना गँवारा नही बस इस बात पे जिंदा है...
--------------------------------sufi*
12
लिपट लिपटके जिनसे अपना मुक्कद्दर रो लेते है
तेरे एहसास की बुनियाद पर कुछ यादें खड़ी है मुझमें...
--------------------------------sufi
तेरे एहसास की बुनियाद पर कुछ यादें खड़ी है मुझमें...
--------------------------------sufi
18
Balraj Sirohiwal 'sufi': +gautam Deva बहुत बढ़िया भाई.. फिलहाल टूर में हूँ .. शुभरात्रि.
मयस्सर जो भी रंग हो जिंदगी में लेकिन
बगैर तेरे हमसे कोई रंगोली नही बनती....
--------------------------------sufi*
बगैर तेरे हमसे कोई रंगोली नही बनती....
--------------------------------sufi*
12
No comments:
Post a Comment