माता-पिता पर अनमोल विचार
– माता-पिता बच्चों के लिए ईश्वर का बरदान होते हैं. माँ-बाप अपने बच्चों का सारा दुःख-दर्द अपना बना लेते हैं और अपना सारा सुख अपने बच्चों को दे देते हैं. जरूर पढ़े.
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हज़ार,
मगर माँ-बाप को ठुकराया तो सबकुछ है बेकार.
बेस्ट पेरेंट्स कोट्स | Best Parents Quotes
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ़ माता-पिता ही प्यार कर सकते हैं.
पानी अपना सम्पूर्ण जीवन देकर वृक्ष को बड़ा करता हैं, इसलिए शायद पानी लकड़ी को कभी डूबने नहीं देता…माँ-बाप का भी कुछ ऐसा ही सिद्धांत हैं.
माँ और बाप ऐसे होते हैं जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं.
अपनी सफलताओं का रौब माँ-बाप को मत दिखाओं उसने अपनी जिन्दगी हार कर आपको जिताया हैं.
माँ की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगाना भी संभव नहीं हैं.
मिलने को तो हज़ारों लोग मिल जाते हैं, लेकिन हज़ारों गलतियाँ माफ़ करने वाले ‘माता-पिता’ दुबारा नहीं मिलते.
जिस घर में माँ-बाप हँसते है, उसी घर में भगवान बसते हैं.
कहते है कि पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता फिर पता नहीं लोग क्यों अपने ‘माता-पिता’ का प्यार भूल जाते हैं.
कुछ ऐसा काम करो कि आपके माता-पिता अपनी प्रार्थना में कहें, हे प्रभु – हमें हर जन्म में ऐसी ही सन्तान देना.
भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान हैं.
बस इतनी सी दुआ है, ऐ ख़ुदा – जिन लम्हों में मेरे माँ-बाप मुस्कुरा रहे हो वो लम्हें कभी खत्म ना हो.
माँ-बाप वह हस्ती है, जिसकी तारीफ़ के लिए दुनिया में शब्द नहीं मिलते.
माँ-बाप वह हैं, जिसकी ख़ुशी हमारे हँसी से हैं, और दुःख हमारे गम से…
माता-पिता, भले ही पढ़े-लिखे हो या न हो पर दुनिया का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता हैं.
इज्जत भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी, सेवा करों माता-पिता की जन्नत भी मिलेगी.
तूने जब धरती पर पहली साँस ली तब तेरे माता-पिता तेरे पास थे, माता-पिता जब अंतिम साँस ले तब तू उनके पास रहना.
जिस घर में माता-पिता दोनों होते हैं उस घर को स्वर्ग कहते हैं.
No comments:
Post a Comment