भारतीय नारी
स्त्री को अगर गलत ठहराना हो तो लोगो के लिए सबसे आसान उपाय होता है...
घर की बहु ने अगर ससुराल वालो पर केस कर दिया हो तो...
" उसका फलां फलां के साथ चक्कर है..."
" उसका फलां फलां के साथ चक्कर है..."
लडकी ने लड़के को प्यार-मोहब्बत में धोखा देने पर केस किया हो तो ....
"...अरे उसका तो चाल-चलन ही ख़राब है, हमारे बेटे को चालाकी से फंसा लिया..."
"...अरे उसका तो चाल-चलन ही ख़राब है, हमारे बेटे को चालाकी से फंसा लिया..."
पत्नी ने अगर बिगड़ैल और शराबी पति से पीछा छुड़ाने का फैसला लिया हो तो...
"आप ही सोचो जो अपने पति को छोड़ कर चली गयी उसका चरित्र कैसा होगा..."
"
"
ये क्या तरीका है...? ? ?
कितनी भी स्ट्रोंग लेडी हो... एक ऊँगली उठाओ उसके चरित्र पर.... एक भद्दी सी गाली दो.... और धूल चटा दो उसे..
"आप ही सोचो जो अपने पति को छोड़ कर चली गयी उसका चरित्र कैसा होगा..."
"
"
ये क्या तरीका है...? ? ?
कितनी भी स्ट्रोंग लेडी हो... एक ऊँगली उठाओ उसके चरित्र पर.... एक भद्दी सी गाली दो.... और धूल चटा दो उसे..
अगर कोई स्त्री अपराध करती है.. तो उसे उसके अपराध अनुसार कानूनन दंड दिया जाए...
अगर घर में कोई गलती की है तो परिवार के सदस्यों से परामर्श कर उसे समझाने और
सही राह पर लाने की सकारात्मक कोशिश करनी चाहिए....
सही राह पर लाने की सकारात्मक कोशिश करनी चाहिए....
और अगर आपको पता है कि आप ही गलत हैं.....
तो हिम्मत कीजिये और माफ़ी मांगिये...
तो हिम्मत कीजिये और माफ़ी मांगिये...
पर किसी भी स्तिथि में उसके चरित्र पर उंगली मत उठाइए...
ये आपकी घटिया सोच को ही उजागर करता है.....
👉अगर आप मेरे इस लेख से सहमत हैं तो,
कृपया इसे अपने हर ग्रुप में शेयर ( #Share ) अवश्य करें,
ये आपकी घटिया सोच को ही उजागर करता है.....
👉अगर आप मेरे इस लेख से सहमत हैं तो,
कृपया इसे अपने हर ग्रुप में शेयर ( #Share ) अवश्य करें,
No comments:
Post a Comment