Sunday 10 September 2017

तुम्हें पता भी नहीं कि तुम्हें क्या मिला है @

तुम्हें पता भी नहीं कि तुम्हें क्या मिला है @
Photo
अपने मन की और देखो ।
मन सदा किसी चमत्कार की मांग कर रहा है
कि जो जीवन तुम्हारे पास है उससे बेहतर हो सके ।
और हर मांग के साथ-साथ एक विषाद है ,
एक शिकायत है ।

जरा अपने चारों और देखो
किसी चमत्कार में तुम जी रहे हो ।
इस जीवन से अधिक बडा़ चमत्कार
और क्या हो सकता है ?

इस छोटे-से ग्रह पर तुम्हारा मनुष्य होना
एक चमत्कार है । यह छोटा-सा ग्रह !
सूर्य इस पृथ्वी से साठ हजार गुना बडा़ है ,
और यह सूर्य ब्रह्माण्ड के अन्य सूर्यों की
तुलना में बहुत छोटा है ।
इस सूर्य से लाखों गुना बडे़ सूर्य हैं और
उनके सौर-मंडल हैं , आकाश गंगाएं हैं ।
लेकिन अब तक भी वैज्ञानिक किसी और
ग्रह का पता नहीं लगा पाए जहां जीवन हो ।

तुम जिस छोटे-से ग्रह पर रह रहे हो ,
वहां जीवन है , ऋतुएं बदलती हैं ,
फूल खिलते हैं , सुगंध है , संगीत है ।
यह पृथ्वी भाग्यशाली है ।

तुम्हें पता भी नहीं कि तुम्हें क्या मिला है ।
यदि इस बात को तुम जान सको तो
अहोभाव के अतिरिक्त तुम्हारे जीवन में
और कुछ नहीं होगा ,
इससे अधिक की मांग तुम न कर पाओगे ।
तुम दूर किसी जीवन-विहीन ग्रह पर
पडे़ हुए पत्थर भी हो सकते थे ,
और उसके बाबत तुम कुछ न कर पाते ।

तुम जीवन से नाचते इस पृथ्वी ग्रह पर
एक नए मनुष्य हो ।
और तुम दुखी हो ?
तुम एक महाअवसर चूक रहे हो ।
इस अवसर का उत्सव मनाओ ,
क्योंकि क्या पता फिर
यह अवसर मिले न मिले ।

अभी यह अवसर है ,
इसे पी लो , इसे जी लो ।
इस चमत्कार को गाओ ,
इस चमत्कार को नाचो ।
इस चमत्कार से बडे़ और बडे़
चमत्कार तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहे हैं ,
लेकिन वे तभी खुलेंगे
जब इस चमत्कार के
उत्सव में तुम
पूरी तरह लीन हो जाओ ।

ओशो

दि डिसिप्लिन आफ ट्रांसेंडेंस

जमाने का रंग फिर उस पर नहीं चढ़ता….
जिस पर कृष्ण प्रेम का रंग चढ़ जाता है
वो सभी को भूल जाता है, जो साँवरे का हो जाता है.
कृष्ण की आँखों में राधा हीं राधा नजर आती है
मानो कृष्ण की आँखें, राधा की थाती है.
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया.
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार

No comments:

Post a Comment

Indian Beautiful

 Indian Beautiful ...