Tuesday 1 November 2016

प्यार में खूबसूरती नहीं समझदारी और अच्छा व्यवहार मायने रखता है

प्यार में खूबसूरती नहीं समझदारी और अच्छा व्यवहार मायने रखता है

प्यार में खूबसूरती ही हमेशा मायने नहीं रखती बल्कि बाकी बातें भी जैसे एक-दूसरे के प्रति आकर्षण, विश्वास आदि भी जरुरी होता है। अक्सर लोग ये मानते हैं कि अगर वो सुंदर नहीं हैं या उनका रंग सांवला हैं तो कोई उनसे प्यार नहीं करेगा। हर लड़के में किसी न किसी लड़की के सपनों का राजकुमार बनने की तमन्ना होती है लेकिन कई बार लड़के लुक्स को ही सबकुछ मान बैठते हैं लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता है। एक लड़की अपने साथी में सिर्फ खूबसूरती ही नहीं देखती है बल्कि और भी कई बातें है जो उसके लिए मायने रखती हैं।
समझदारी और अच्छा व्यवहार
एक लड़की चाहती है कि उसका साथी दुनिया में सबसे ज्यादा न सही लेकिन कम से कम उससे तो ज्यादा समझदार हो ताकि जिंदगी की मुश्किलों का आसानी से सामना किया जा सके। साथ ही लड़कियां इस पर भी गौर से ध्यान देती हैं कि वह जिसके साथ प्यार के रास्ते पर चल रहीं हैं वह दूसरों के साथ किस तरह पेश आता हैं? जैसे कि वेटर्स, टैक्सी ड्राइवर या बाकी अनजान और उम्र में छोटे-बड़े लोग।
साथ ही लड़कियां यह भी देखती हैं कि वह भीड़ में या समूह के बीच कैसा बर्ताव करता हैं? यह हमेशा ध्यान रखें, कि समझदारी और अच्छा व्यवहार लड़कियों के मन में अपने साथी के प्रति न सिर्फ आदर का भाव जगाने में मददगार साबित होता है वहीं उन्हें साथी के और करीब ले आता है।
अच्छी पर्सनेलिटी है जरुरी
लड़कियां अपने साथी में खूबसूरती भले ही न देखें लेकिन ये जरुर चाहती हैं कि उनके साथी की पर्सनेलिटी अच्छी और आकर्षक हो। मतलब यह है कि उसने कपड़े कैसे पहने रखें हैं? लोगों के सामने अपने आपको किस तरह से प्रस्तुत करता है? वह आत्मविश्वास के साथ लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच पाता है या नहीं? उसे लोगों के साथ बातचीत करने में कोई परेशानी या झिझक तो नहीं होती है, वगैरह।
शिक्षित को प्राथमिकता
हर लड़की चाहती है कि उसका साथी उसे ज्यादा पढ़ा-लिखा भले ना हो, लेकिन कम पढ़ा-लिखा भी नहीं होना चाहिए। दरअसल इसके पीछे ये सोच होती हैं कि आप चीजों को अधिक से अधिक और बेहतर तरीके से बड़े और खुले दृष्टिकोण से समझेंगे। काम करने के अवसरों की अधिकता होगी। यूं कह सकते हैं कि अच्छी शिक्षा एक अच्छे, सुनियोजित और बेहतर जीवन की गारंटी साबित होती है। इसके एवज में लड़कों की खूबसूरती या आकर्षक पर्सनेलिटी उनके सामने ज्यादा मायने नहीं रखता है। 
देखभाल और सहानुभूति
लड़कियों पर अच्छी पर्सनेलिटी और अच्छे बर्ताव का कोई असर तब तक नहीं पड़ता, जब तक कि उन्हें ये न महसूस हो, कि वो व्यक्ति अपने से जुड़े लोगों की अच्छी देखभाल कर सकता है अथवा उनके प्रति सहानुभूति रखता है। लड़कियां चाहतीं हैं कि उनका साथी उसे सिर्फ प्यार न करें बल्कि उसकी देखभाल करने में भी सक्षम हो।
बुद्धिमानी से जीवन चला सके
अक्सर किसी कारणवश अगर कोई पढ़ाई-लिखाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाया है या उसमें उसकी विशेष रुचि नहीं रही, ऐसे मामले में लड़कियां ये देखती हैं कि वो अच्छा पढ़ा-लिखा भले न हो लेकिन इतना बुद्धिमान तो हो, कि अपने जीवन को ठीक और सुचारु रुप से चला सके। दरअसल अच्छी शिक्षा भी सफलता की गारंटी तब तक नहीं है जब तक कि उसे जीवन में सही तरह से लागू करने की कला न आए और जिसे ये कला आती है उसके लिए ये जरुरी नहीं होता कि वह अच्छा पढ़ा-लिखा भी हो। 
आर्थिक स्थिति मजबूत हो  
प्यार के मामले में पैसा भले ही बहुत ज्यादा मायने न रखे लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि जिंदगी की गाड़ी को सही तरीके से चलाने के लिए आर्थिक स्थिति का मजबूत होना बेहद जरुरी है वरना जब जीवन में मुश्किलों का सामना होता है तो प्यार का बुखार उतरने में वक्त नहीं लगता।

No comments:

Post a Comment

Indian Beautiful

 Indian Beautiful ...