Sunday, 20 May 2018

❄️ #माँ# ❄️

❄️ #माँ# ❄️

Image may contain: 2 people, people sitting and outdoor

एक माँ चटाई पर लेटी आराम से सो रही थी,
मीठे सपनों से अपने मन को भिगो रही थी...

तभी उसका बच्चा यूँ ही घूमते हुये समीप आया,
माँ के तन को छू कर हल्के हल्के से हिलाया...

माँ अलसायी सी चटाई से बस थोड़ा उठी ही थी,
तभी उस नन्हें ने हलवा खाने की जिद कर दी...

माँ ने उसे पुचकारा और अपनी गोदी में ले लिया,
फिर पास ही रखे ईंटों के चूल्हे का रुख किया...

फिर उसने चूल्हे पर एक छोटी सी कढ़ाई रख दी,
और आग जला कर कुछ देर मुन्ने को ताकती रही...

फिर बोली बेटा जब तक उबल रहा है ये पानी,
क्या सुनोगे तब तक कोई परियों वाली कहानी...

मुन्ने की आँखें अचानक खुशी से थी खिल गयी,
जैसे उसको कोई मुँह माँगी मुराद ही मिल गयी...

माँ उबलते हुये पानी में कल्छी ही चलती रही,
परियों का कोई किस्सा मुन्ने को सुनाती रही...

फिर वो बच्चा उन परियों में ही जैसे खो गया,
चटाई पर बैठे बैठे ही लेटा और फिर वहीं सो गया...

माँ ने उसे गोद में ले लिया और धीरे से मुस्कायी,
फिर न जाने क्यूँ उसकी आँख भर आयी...

जैसा दिख रहा था वहाँ पर, सब वैसा नहीं था,
घर में रोटी की खातिर एक पैसा भी नहीं था...

राशन के डिब्बों में तो बस सन्नाटा पसरा था,
कुछ बनाने के लिए घर में कहाँ कुछ धरा था...

न जाने कब से घर में चूल्हा ही नहीं जला था,
चूल्हा भी तो माँ के आँसुओं से ही बुझा था...

फिर मुन्ने को वो बेचारी हलवा कहाँ से खिलाती,
अपने जिगर के टुकड़े को रोता भी कैसे देख पाती...

अपनी मजबूरी उस नन्हें मन को माँ कैसे समझाती,
या फिर फालतू में ही मुन्ने पर क्यों झुँझलाती...?

हलवे की बात वो कहानी में टालती रही,
जब तक वो सोया नहीं बस पानी उबालती रही...

#ऐसी_होती_है_____माँ

No comments:

Post a Comment

Indian Beautiful

 Indian Beautiful ...