Wednesday 14 September 2016

Friendship Whatsapp Status in Hindi

Friendship Whatsapp Status in Hindi

 1. रिश्तों में प्यार की मिठास रहे, कभी न मिटने वाला एहसास रहे, कहने को तो छोटी सी है ये ज़िन्दगी, लम्बी हो जाएगी, अगर आप जैसे प्यारे दोस्त का साथ रहें|
2. "कौन होता है दोस्त? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए, कभी सताए, कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए.."
3. "ज़िन्दगी वो जो गुज़र जाये, आंसू वो जो बह जाये, ख़ुशी वो जो मिल जाये, ग़म वो जो बीत जाये, मगर दोस्त वो जो हमेशा साथ निभाऐ |"
4. "दिलो में रहना मुश्किल नही दोस्तों, जिसको सहना आ गया..समझो उसको रहना आ गया..."
5. "हम वक्त और हालात के साथ ‘शौक’ बदलते हैं, दोस्त नही !"
6. "मत ढूढ़ ऍय दोस्त, कमजोरियां मुझमें, तु भी तो शामिल है, मेरी कमजोरियों में."
7. "हर नई चीज अच्छी होती है....! लेकिन... दोस्त पुराने ही अच्छे होते है.!"
8. # jaanu☺ बोलने वाली # लड़की हो या न हो , पर # oye_hero बोलने वाली #best friend जरूर है...!
9. "अच्छो दोस्त जितनी बार भी रूठें उन्हें मना लेना चाहिए क्योंकि वो हमारे सारे राज जानते हैं।"
10. "भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं पर जीतने भी है परमाणु बम हैं..."
11. "दील से लिखी बात दील को छू जाती है, ये अक्सर अनकही बात कह जाती है, कुछ लोग दोस्ती कॆ मायनॆ बदल दॆतॆ है, और कुछ लोगो कि दोस्ती सॆ दुनिया बदल जाती है."
12. "वो गिलास ही क्या,,, जिसमेँ दारू छूट जाये... . और वो यारी ही क्या,,, जो छोरी के कारण टूट जायें...."
13. "दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो,एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना.."
14. दिल मे एक शोर सा हो रहा है. बिन आप के दिल बोर हो रहा है. बहुत कम याद करते हो आप हमे. कही ऐसा तो नही की… ये दोस्ती का रिश्ता कमज़ोर हो रहा है..
15. "तेरी खामोशी ओर उदासी को हम समझ ना सके ऐ दोस्त. वो तो भाभी ने बताया कि आज तेरी बेलन से कुटाई हुई है। "
16. "लौट जाती है दुनिया गम हमारा देखकर जैसे लौट जाती है लहरें किनारा देखकर तू कंधा न देना मेरे जनाजे को ऐ दोस्त कही फिर जिंदा न हो जाऊ तेरा सहारा देखकर"
17. "हम_शराब_नही_पीते ‪‎लेकिन_शराबी_‬ दोस्त_रखते_है कयुंकी शराबी_दोस्त_अच्छे_होतेे_है ग्लास_ जरूर_तोड़ते_हैं लेकिन_दिल_नही."
18. "घड़ी की सुईयों जैसा रिश्ता है, हमारा दोस्तों कभी मिलते है.. कभी नहीं.. पर हाँ, जुड़े रहते हॆ।"
19. "कितने अनमोल है रिशते ईस Group की जानते नही किसी को फिर भी भाई का दर्जा देते हैं."
20. कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त; वरना तुझ को याद करने की खता हम बार-बार न करते!
21. "आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो मिले आपको ज़िंदगी में सारी खुशियाँ भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो।"
22. "जैसे रात आती है सितारे लेकर, और नींद आती है सपने लेकर, करते हैं दुआ हम कि आपकी हर सुबह आये, बहुत सारी खुशियाँ लेकर ।"
23. "हर फूल आपको एक नया अरमान दे, सूरज की हर किरण आपको सलाम दे, निकले कभी जो एक आँसू भी आपका, तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे ।"
24. "ना मर मिटूँ उस पर यारों, वो रूठ कर भी कहता है, सुनो संभल के जाना.."
25. "“आसमान से तोड़ कर ‘सितारा’ दिया है| आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है| मेरी ‘किस्मत’ भी ‘नाज़’ करती है मुझ पे खुदा ने ‘ग्रुप’ ही इतना प्यारा दिया है…”"
26. "खुदा ने मुझे वफादार दोस्तों से नवाज़ा है, याद मैं ना करूँ, तो कोशिश वो भी नहीं करते .!"
27. आपकी दोस्ती ने हमे गम मे हसना सीखा दिया, मेरी तन्हा ज़िंदगी को जीना सीखा दिया, कैसे कहु के क्या कीमत हे तेरे साथ की, तेरे साथ ने मेरी आँखो को मुस्कुराना सीखा दिया.
28. आपकी दोस्ती आपकी वफ़ा ही काफ़ी है, तमाम उमर ये आसरा ही काफ़ी है, जहा कभी भी मिलो मुस्कुरा देना, मेरी ख़ुशी के लिए वो लम्हा ही काफ़ी है
29. "पी लेते है एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी.! दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नही होती..!!"
30. प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम, आप जैसे दोस्त का सहारा है,तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.
31. अब मायूस क्यु हे उसकी बेवफाई से दोस्त , तुम ही तो कहते थे वो जुदा हे सबसे !!
32. "मेरी हँसी का हिसाब कौन करेगा मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना वरना मेरी शादी में 'लुंगी डांस' कौन करेगा।..."
33. "आँखों में बसने वाले प्यारा सा इशारा हो, अँधेरी रात में चमकता सितारा हो, चुभ नहीं सकती उदासी कभी उसको, जिसका कोई दोस्ती इतना प्यारा हो."
34. "वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत 'माईने' रखते है. जो वक़्त आने पर मेरे सामने 'आईने' रखते है।"
35. "गुनाह करके सजा से डरते है, ज़हर पी के दवा से डरते है. दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे, हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है."
36. "बहुत अमीर हो गया हूँ मैं यारो गम ,दर्द ,दुःख सब है मेरे पास"
37. "कफन में लिपटी मेरी लाश के पास आकर दोस्त आँसू पोछते हुए बोले. पागल आज नए कपडे क्या पहन लिए बात भी नहीं कर रहा है...!!"
38. "दोस्ती तो सिर्फ़ इत्तेफ़ाक़ है यह तो डिलन की मुलाक़ात है दोस्ती नही देखती ये दिन है की रात है इसमे तो सिर्फ़ वफ़ादारी और जज़्बात है!"
39. "जितनी इज्जत खूदा कि है उतनी इज्जत मेरे दिल मे मेरे दोस्तों कि है फरक सिर्फ ईतना है‪#खुदा ‬एक ‪कुदरत‬है और,मेरे दोस्त मेरे लिए जन्नत है"
40. "“हम_शराब_नही_पीते लेकिन_शराबी_दोस्त_रखते_है… कयुंकी शराबी_दोस्त_अच्छे_होतेे_है ग्लास_ जरूर_तोड़ते_हैं .… लेकिन_दिल_नही..”"
41. दोस्ती क्या होता है हमने तुम्हे देख के जाना दोस्ती क्या होता है हमने तुम्हे देख के जाना , तुम शायद हमे भूल जाओ आए दोस्त पर हमारे लिए मुस्किल है तुम्हे भूल पाना.
42. होंठो पे दोस्ती के फसाने नही आते, साहिल पे समुंदर के खजाने नही आते, उड़ने दो परिंदो को शौक से हवा मे , फिर लौट कर कॉलेज के जमाने नही आते.
43. दोस्ती भी क्या गज़ब चीज़ होती हे, मगर ये भी बहोत कम लोगो को नसीब होती हे, जो पकड़ लेते हे ज़िन्दगी में दामन इसका, समज लो कि ज़िन्दगी उनके बिलकुल करीब होती हे.
44. "ऐ जिंदगी तू सच में बहुत खूबसूरत है. फिर भी तू दोस्तों के बिना अच्छी नही लगती..!!"
45. "अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है, जो तू कुबूल है.... तो तेरा सब कुछ कुबूल है…"
46. "जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले.!"
47. "प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम, आप जैसे दोस्त का सहारा है,तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.."
48. "जो तू चाहे वो तेरा हो,रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो, जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो|"
49. "कुछ खोये बिना हमने पाया है,कुछ मांगे बिना हमें मिला है, नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर,जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है !"
50. "किसने इस दोस्ती को बनाया,कहा से ये दोस्ती शव्द आया, दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया,क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त तो हमारे हिस्से में आया."
51. "एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से.. चाहते है आपकी खुशी पुरे ईमान से, सब हसरतें पुरी हो आपकी, और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से."
52. "दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है! आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!"
53. "क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त, न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त."
54. "दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं! यूँ तो मिल जाता है हर कोई!मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!"
55. "दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है! आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!"
56. "किस हद तक जाना है ये कौन जानता है, किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है, दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो, किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.!"
57. "तलास हे एक ऐसे सख्स की, जो आँखों में उस वक्त दर्द देख ले जब दुनिया हमसे कहती हे, क्या यार तुम मुस्कुराते बहुत हो !"
58. "जितनी इज्जत खूदा कि है उतनी इज्जत मेरे दिल मे मेरे दोस्तों कि है फरक सिर्फ ईतना है‪#खुदा ‬एक ‪कुदरत‬है और,मेरे दोस्त मेरे लिए जन्नत है."
59. "मित्रता दो शरीरों में रहने वाली एक आत्मा है."
60. "एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों."
61. "एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है जब उसे कहीं और होना चाहिए था."
62. "चाँद की दोस्ती, रात से सुबह तक. सूरज की दोस्ती, दिन से शाम तक. हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से आखरी सांस तक.."
63. "दूर होते हुए भी दोस्ती का रिश्ता निभाते हैं आप नज़ाने क़ुँ दिल को लुभाते है आप ये कैसा करिश्मा है आपका जो हमको इतना याद आते हैं आप. "
64. "कौन होता है दोस्त? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए, कभी सताए, कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए.."
65. "कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है, नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है !"
66. "प्यार की कमी को पहचानते हैं हम, दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम, आप जैसे दोस्त का सहारा है, तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.."
67. "ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का, हमने खुद को खुशनसीब पाया, तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की, खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया"
68. "जो तू चाहे वो तेरा हो, रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो, जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला, कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो|"
69. "किसने इस दोस्ती को बनाया, कहा से ये दोस्ती शव्द आया, दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया, क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त तो हमारे हिस्से में आया."
70. "आसमान से तोड़ कर 'तारा' दिया है| आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है| मेरी 'किस्मत' भी 'नाज़' करती है मुझे पे| खुदा ने 'दोस्त' ही इतना प्यारा दिया है.."
71. "बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको, पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको, न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की, तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको.."
72. "अच्छा दोस्त तकिये के जैसा होता है, मुश्किल में सीने से लगा सकते हैं, दुःख में उसपे रो सकते हैं, खुशी में गले लगा सकते हैं और गुस्से में लात भी मार सकते हैं."
73. "आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए, दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए, बस यूँही साथ चलते रहो ऐ दोस्त , यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए"
74. "खुदा से कोई बात अंजान नहीं होती, इन्सान की बंदगी बेईमान नहीं होती. कही तो माँगा होगा हमने भी एक प्यारा सा दोस्त वर्ना यूंही हमारी आपसे पहचान न होती.."
75. "किसने इस दोस्ती को बनाया, कहा से ये दोस्ती शव्द आया, दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया, क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त तो हमारे हिस्से में आया."
76. "बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो, धूप आये तो सरसों पीली न हो, ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि, तेरी याद आये और पलकें गीली न हों।"
77. "एक दुआ मांगते है हम अपने भगवन से.. चाहते है आपकी खुशी पुरे ईमान से, सब हसरतें पुरी हो आपकी, और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से"
78. "सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती! न करेंगे किसी से वादा! पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा!"
79. "दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है! दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है! आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ! वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!"
80. "दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं! तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं! यूँ तो मिल जाता है हर कोई! मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!"
81. "जिन्गदी नहीँ हमेँ दोस्तोँ से प्यारी दोस्तोँ पे है हाज़र जान हमारी आँखोँ में हमारे आँसू हो तो क्याँ जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी!"
82. "जब I ने U से प्यार किया हर जिन्दगी को एक किनारा चाहिए हर शक्स को ऐक सहारा चाहिए जिन्दगी कट सके हंसते-हंसते इसलिये दोस्त आप-सा ऐक प्यारा चाहिए !"
83. "किस हद तक जाना है ये कौन जानता है, किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है, दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो, किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.!"
84. "आना हमारा किसी को गवारा ना हुआ हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा ना हुआ मिलते हैं बहुत लोग इस तनहा ज़िन्दगी में पर हर दोस्त आपसा प्यारा ना हुआ !"
85. "खुदा से कोई बात अंजान नहीं होती, इन्सान की बंदगी बेईमान नहीं होती. कही तो माँगा होगा हमने भी एक प्यारा सा दोस्त वर्ना यूंही हमारी आपसे पहचान न होती."
86. "जिन्गदी नहीँ हमेँ दोस्तोँ से प्यारी दोस्तोँ पे है हाज़र जान हमारी आँखोँ में हमारे आँसू हो तो क्याँ जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी!"
87. "दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं! तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं! यूँ तो मिल जाता है हर कोई! मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!"
88. "दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है! दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है! आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ! वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!"
89. "सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती! न करेंगे किसी से वादा! पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा!"
90. "एक दुआ मांगते है हम अपने भगवन से.. चाहते है आपकी खुशी पुरे ईमान से, सब हसरतें पुरी हो आपकी, और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से"
91. "बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो, धूप आये तो सरसों पीली न हो, ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि, तेरी याद आये और पलकें गीली न हों।"
92. "किसने इस दोस्ती को बनाया, कहा से ये दोस्ती शव्द आया, दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया, क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त तो हमारे हिस्से में आया."
93. "खुदा से कोई बात अंजान नहीं होती, इन्सान की बंदगी बेईमान नहीं होती. कही तो माँगा होगा हमने भी एक प्यारा सा दोस्त वर्ना यूंही हमारी आपसे पहचान न होती.."
94. "कौन होता है दोस्त? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए, कभी सताए, कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए.."
95. "कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है, नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है!"
96. "प्यार की कमी को पहचानते हैं हम, दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम, आप जैसे दोस्त का सहारा है, तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम."
97. "ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का, हमने खुद को खुशनसीब पाया, तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की, खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया."
98. "जो तू चाहे वो तेरा हो, रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो, जारी रहें हमारी दोस्ती का सिल सिला, कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो|"
99. "किसने इस दोस्ती को बनाया, कहा से ये दोस्ती शव्द आया, दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया, क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त तो हमारे हिस्से में आया."
100. "आसमान से तोड़ कर 'तारा' दिया है| आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है| मेरी 'किस्मत' भी 'नाज़' करती है मुझे पे| खुदा ने 'दोस्त' ही इतना प्यारा दिया है." 

No comments:

Post a Comment

Indian Beautiful

 Indian Beautiful ...