Saturday 8 October 2016

इन्सान कहता है कि पैसा आये तो हम कुछ करके दिखाये
और पैसा कहता हैं कि आप कुछ करके दिखाओ तो मैं आऊ
💟💟💟💟💟💟💟💟
बोलने से पहले लफ्ज़ आदमी के गुलाम होते हैं
लेकिन, बोलने के बाद इंसान अपने लफ़्ज़ों का गुलाम बन जाता हैँ

ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले अक्सर डूब जाते हैं
फिर चाहे वह अभिमान का हो या सामान का
💟💟💟💟💟💟💟💟
जिन्दगी जख्मों से भरी है वक़्त को मरहम बनाना सीख लो
हारना तो है मौत के सामने फ़िलहाल जिन्दगी से जीना सीख लो
💟💟💟💟💟💟💟💟



जीवन के 6 सत्य:-
1. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने खूबसूरत हैं ?
क्योंकि..लँगूर और गोरिल्ला भी अपनी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कर लेते हैं..
2. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका शरीर कितना विशाल और मज़बूत है ?
क्योंकि...श्मशान तक आप अपने आपको नहीं ले जा सकते....
3. आप कितने भी लम्बे क्यों न हों, मगर आने वाले कल को आप नहीं देख सकते....
4. कोई फर्क नहीं पड़ता कि, आपकी त्वचा कितनी गोरी और चमकदार है
क्योंकि...अँधेरे में रोशनी की जरूरत पड़ती ही है...
5 . कोई फर्क नहीं पड़ता कि "आप" नहीं हँसेंगे तो सभ्य कहलायेंगे ?
क्यूंकि..."आप" पर हंसने के लिए दुनिया खड़ी है ?
6. कोई फर्क नहीं पड़ता कि, आप कितने अमीर हैं ? और दर्जनों गाड़ियाँ आपके पास हैं ?
क्योंकि...घर के बाथरूम तक आपको चल के ही जाना पड़ेगा...इसलिए संभल के चलिए...ज़िन्दगी का सफर छोटा है, हँसते हँसते काटिये, आनंद आएगा ।

No comments:

Post a Comment

Indian Beautiful

 Indian Beautiful ...