उनकी जानिब से इशारे कम थे
इसलिए ख़्वाब संवारे कम थे !!
किस तरह जह्न मेरा पढ़ पाता
उसने दिन साथ गुज़ारे कम थे !!
सुन के ये बात हंसोगे तुम भी
दिल के सौदे में ख़सारे कम थे !!
अक्स पानी पे उभरता कैसे
हमने ही नक्श उतारे कम थे !!
इसलिये चाँद ख़फ़ा था मुझसे
मेरे दामन में सितारे कम थे !!
ले के आई थी वहाँ पर किस्मत
जिस जगह अपने सहारे कम थे !!
इसलिये मुझको जलाया शब भर
शहर में चाँद-सितारे कम थे !!
No comments:
Post a Comment